मारुति सुजुकी ने 6.79 लाख रुपये में लॉन्च की नई मारुति डिजायर:धांसू फीचर्स और बंपर माइलेज के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग:और बहुत कुछ होगा खास! |Maruti Dzire 2024

Maruti Dzire 2024 : नमस्कार दोस्तों, मारुति सुजुकी द्वारा नई डिजायर सेडान की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार है और इसे भारतीय बाजार में आज लॉन्च किया गया। फोर्थ जेनरेशन मारुति डिजायर में 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम के साथ ही पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

दोस्तों, इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये है। नए इंजन और बंपर माइलेज के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस नई सेडान के बारे में सारी डिटेल निचे दी गयी है।

Maruti Dzire 2024

न्यू डिजायर, चार वेरिएंट– LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध होगी। कंपनी ने 4 नवंबर से इसकी बुकिंग भी स्टार्ट कर दिया था। इसका मुकाबला अपकमिंग होंडा अमेज सहित सेगमेंट के अन्य मॉडलों से होने वाला है।

New Maruti Suzuki Dzire 5 Star Safety Rating

मारुति सुजुकी की नई डिजायर ने इतिहास रच दिया है। जी हां आप बिलकुल सही पढ़ रहे है, आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा क्या कर दिया है डिजायर के फोर्थ जेनरेशन मॉडल ने और अभी तो यह भारत में लॉन्च हुई है। ऐसे में आपको बता दें कि 2024 मारुति सुजुकी डिजायर मॉडल आज लॉन्च हो गयी है| और इससे पहले ग्लोबल एनकैप ने नई डिजायर को वॉलंट्री टेस्ट किया और क्रैश टेस्ट के दौरान इस सेडान के एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग मिली है।

New Maruti Suzuki Dzire Price & Features

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी की ऑल न्यू डिजायर सेडान भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये रखी गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले काफी सारे नए फीचर्स और बेहतर लुक-डिजाइन के साथ ही मारुति सुजुकी की पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली यह कार कई मायने में खास है और यह आने वाले समय में सेडान सेगमेंट को नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है। फिलहाल हम आपको नई डिजायर के सभी वेरिएंट की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देने वाले हैं।

मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे 4 ट्रिम में कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें दो सीएनजी वेरिएंट भी हैं। इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक है। ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं। आप इसे 18,248 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन फीस पर रेंट भी कर सकते हैं। इस कॉम्पैक्ट सेडान को सिल्वर, ग्रे, ब्लैक, ब्लू, वाइट, रेड और ब्राउन जैसे 7 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस कार की बुकिंग जारी है और आज से ही डिलीवरी शुरू होने वाली है।

यह भी पढ़ें👉सिंगल चार्ज में एम्पेयर इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा 136 KM की रेंज : शानदार फीचर्स, दमदार बैटरी : यह रहेगी कीमत । Ampere Electric Scooter Price

नई मारुति डिजायर का इंटीरियर लुक : Maruti Dzire Interior look 2024

इंटीरियर की बात करें तो इसमें, 2024 स्विफ्ट की तरह डैशबोर्ड, हल्के बेज रंग की थीम, सेंटर कंसोल पर सिल्वर एक्सेंट के साथ डैशबोर्ड पर लकड़ी की ट्रिम और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए गोल नॉब को टॉगल स्विच में अपडेट किया गया है। इसके साथ ही MID स्क्रीन के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्री चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

Maruti Dzire
Maruti Dzire

नई मारुति डिजायर के सेफ्टी फीचर्स : Maruti Dzire Saftey Features 2024

दोस्तों, सेफ्टी की बात करें तो, इसने क्रैश टेस्ट में ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) द्वारा 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। बता दें कि, 2025 डिजायर 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली कार है। इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर भी ऑफर किया है।

नई मारुति डिजायर का एक्सटीरियर : Maruti Dzire Exterior 2024

मारुति ने इसके एक्सटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया है। इसके फ्रंट फेसिया में नए, स्मूथ और रैक्टेंगुलर शेप LED हेडलैंप, अपडेटेड बंपर और क्रोम स्ट्रिप के साथ नई 7-स्लैट ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके रियर में नया डिजाइन किया गया बंपर और क्रोम स्ट्रिप के साथ Y-पैटर्न वाली नई टेल लैंप दी गयी हैं। इसमें न्यू डिजाइंड 15-इंच ड्यूल-टोन 8-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं इसमें नए कलर ऑप्शन भी मौजूद होंगे।

नई मारुति डिजायर का इंजन : Maruti Dzire Engine 2024

इसे नए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, यह इंजन जो 82ps की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स शामिल हैं। चुनिंदा वेरिएंट में CNG का भी ऑप्शन मिलेगा। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन 24.79-25.71 किमी/लीटर और CNG इंजन 33.73 किमी/किग्रा तक का बताया गया है।

Maruti Dzire Price List
Maruti Dzire Price List

Official Website👉Click Here

धन्यवाद !🙏

Sharing Is Caring:

Leave a Comment